Madhya Pradesh

राजगढ़ः मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित पकड़ाया

साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित पकड़ाया

राजगढ़,7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जीरापुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना के कुछ ही देर बाद मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ गलत काम करने वाले आरोपित को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया,जहां से उसे जेल भेजा गया।

थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि 6 नवंबर की देर रात जीरापुर निवासी गोविंद बरेठ ने बताया कि ग्राम दाईखेड़ी निवासी बीरमसिंह ने मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 64, 64(2)(के) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में तत्पर कार्रवाई करते हुए आरोपित 38 वर्षीय बीरमसिंह पुत्र प्रेमसिंह सौंधिया निवासी दाईखेड़ी थाना जीरापुर को हिरासत में लिया। बताया गया है कि रात के समय मानसिक रुप से कमजोर महिला घूम रही थी तभी खाद-बीज की दुकान संचालित करने वाला बीरमसिंह उसे दुकान के पीछे सूनसान क्षेत्र में ले गया, जहां उसके साथ गलत काम किया। चिकित्सीय परीक्षण के बाद पीड़ित को बेहतर पालन-पोषण एवं देखरेख के लिए वन स्टाॅप सेंटर राजगढ़ भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रवि ठाकुर, एसआई संतोषसिंह, मोनिका राय, महिला प्रआर.ममता दांगी, आर.तुलसीराम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक