
राजगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम धूपचिढ़ी में खेत की मेढ़ से पानी का पाइप हटाने से मना करने पर व्यक्ति ने गुस्से में आकर युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम खेजड़ामहाराजा निवासी 30 वर्षीय रुपेश पुत्र शिव गिरी ने बताया कि ग्राम धूपचिढ़ी में सुरेश पुत्र प्रभूलाल बिरजा के समीप में उसका खेत स्थित है, जहां बीती शाम खेत की मेढ़ से पानी का पाइप हटाने की मना करने पर सुरेश बिरजा गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने जान की मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी। उसके बाद सुरेश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने फरियादी रुपेश की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 109, 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में तत्कालिक कार्रवाई करते हुए मौके से फरार आरोपित को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
