
राजगढ़, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से आठ दिन पूर्व शिवाजी मार्ग स्थित ज्वैलर्स दुकान से 30 ग्राम बजनी सोने की तमनिया चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से तमनिया का 21 ग्राम हिस्सा जब्त किया गया है। पुलिस ने मामले में दो अन्य आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में एक अन्य आरोपित फरार बताया गया है।
ब्यावरा एसडीओपी प्रकाश शर्मा ने मंगलवार को मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 8 सितम्बर को शिवाजी मार्ग ब्यावरा निवासी गिरधर (65) पुत्र शांतिचंद्र चाणक ने शिकायत की,शाम 5 बजे अज्ञात व्यक्ति दुकान के शोकेस से तीस ग्राम बजनी सोने की तमनिया चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत तीन लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305 ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी सहायता से सरवन(30) पुत्र हरीसिंह मीना निवासी कानाखेड़ी थाना कुंभराज जिला गुना को गिरफ्तार किया।पूछताछ पर आरोपित ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने मामले में दीपक मीना व भरत सोनी को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में एक अन्य आरोपित नीरज मीना निवासी अरनिया फरार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सोने की तमनिया का 21 ग्राम हिस्सा बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपए है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
