
राजगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तलेन थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो साल पहले आयशर ट्रक के मामले में अमानत में खयानत करने वाले आरोपित को महाराष्ट्र के बल्लापुर जिला चंद्रपुर से हिरासत में लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया।
थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि 21 नवंबर 2023 को ग्राम आसारेटा पंवार निवासी रघुवीर पुत्र बाबूलाल परमार ने शिकायत दर्ज की, आरोपित के द्वारा उसका मिनी आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 13 सीबी 2662 को अमानत में खयानत कर हड़प लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र से दबिश देकर आरोपित विजय पुत्र भगवतीचरण वर्मा निवासी बल्लापुर जिला चंद्रपुर को हिरासत में लिया।
बताया गया है कि आरोपित ने फरियादी से दो साल पहले मिनी आयशर ट्रक खरीदा था, जिसमें अमानत में खयानत कर पीथमपुर निवासी संदीप पटेल को बेच दिया और पैसे लेकर फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी मेहतबासिंह ठाकुर, एसआई राकेश दामले, जितेन्द्र अजनारे, प्रआर.देवीलाल दांगी, आर.श्यामलाल, देवेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
