
राजगढ़,7 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय परिषद ब्यावरा इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एसडीएम गोविंद दुबे को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि शासकीय उच्च्तर माॅडल स्कूल तक पहुंचने का सुगम मार्ग नही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती है, शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक निजी कोचिंग संचालित कर रहे है, जो नियम विरुद्ध है। नगर में संचालित कोचिंग सेंटरों में विधार्थियों की सुविधा के लिए न आई कार्ड उपलब्ध है और न ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। निजी विद्यालयों में नियमित के स्थान पर डमी प्रवेश दिए जा रहे है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। निजी विद्यालयों में कमीशन के चलते एनसीइआरटी के स्थान पर अन्य पब्लिकेशन की किताबें पढ़ाई जा रही है, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है। कई विद्यालयों में प्रयोगशालाएं नही, स्कूल के समय कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे, जिसके कारण स्कूल शिक्षा प्रभावित हो रही है।
अभाविप ने मांग की है उक्त समस्याओं पर तीन दिन में कार्रवाई की जाए, नही तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान अभाविप नगर मंत्री राकेश सौंधिया, संयोजक जीत शिवहरे, सहमंत्री सपना सेन, विशाल दांगी, सुमित सौंधिया, हरीओम सौंधिया, अनिल, सचिन, माखन, भूपेन्द्र, कौशल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक