Madhya Pradesh

राजगढ़ः छात्र को परीक्षा से वंचित रखने के मामले में अभाविप ने कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

अभाविप ने कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कक्षा 11 वी के छात्र को परीक्षा से वंचित रखने के मामले में सोमवार को सांदीपनी विद्यालय परिसर ब्यावरा में दो घंटे मौन धरना प्रदर्शन किया, साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर नायब तहसीलदार विनय रजक को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिवस के भीतर निलंबन की कार्रवाई नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में उल्लेखित है कि सांदीपनी विद्यालय के कक्षा 11 वी के छात्र के साथ स्कूल प्रबंधन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए अनुचित व्यवहार किया और उसे दूसरे दिन भी परीक्षा से वंचित रखा गया, जो नियम विरुद्ध है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राकेश सौंधिया ने बताया कि प्रकरण में प्राचार्य सज्जनसिंह यादव से छात्र को परीक्षा से वंचित रखने का कारण पूछा तो अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए कहा कि यह हमारी व्यवस्था है। प्राचार्य ने धमकी देते हुए कहा कि 20 साल से यहीं पढ़ा रहा हूं और आगे भी यहीं पढ़ाउंगा, मेरा कोई कुछ नही कर सकता साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्री के साथ काम किया है। प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक शुभम शर्मा, विभाग संयोजक जीत शिवहरे, तुषार चैहान, राजगढ़ नगर मंत्री कुलदीप सिंगी, आकाश, सहमंत्री सपना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक