
राजगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेलों से प्रतिभाएं निखरेंगी,जिससे जिले को नया मुकाम मिलेगा। सरकार खेलों को लेकर नई-नई योजनाएं ला रही है साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न पुरस्कार दे रही है। यह बात सांसद रोडमल नागर ने मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम राजगढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दौरान कही।
इंडोर स्टेडियम में आयोजित खेल श्रंखला में बालक- बालिकाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा सहित अन्य अफसरों ने हाथ में हाॅकी लेकर गेंद एक-दूसरे के पाले में पहुंचाई। कार्यक्रम में सांसद रोडमल नागर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव योजना शुरु की गई है,जो 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक पंजीयन के रुप में संचालित होगी,जिसमें कोई भी खिलाड़ी अपना पंजीयन 20 सितम्बर तक करा सकता है। इसमें जूनियर और सीनियर दो समूह बनाए गए है, 20 सितम्बर से एक माह तक अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए, क्योंकि खेल शारीरिक रुप से स्वस्थ रखते है। यदि आप शारीरिक रुप से स्वस्थ है तो पढ़ाई में मन लगेगा। बैठक में सांसद व कलेक्टर ने खेल विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव से लेकर शहर तक अलग- अलग खेल प्रतियोगिताएं कराई जाए। उन्होंने कहा कि हमें बेहतर खिलाड़ी तलाशने है, क्योंकि कई बार प्रतिभा ऐसे स्थानों से निकलती है, जहां की हम कल्पना भी नही कर सकते।
इस मौके पर शासन की ओर से जिले को 40 लाख रुपए की खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णपालसिंह पंवार, संभागीय खेल अधिकारी शर्मिला डाबर, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी महेन्द्र परमार, एएसपी केएल.बंजारे, एसडीएम निधि भारद्वाज, सीएमओ पवन अवस्थी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग निशा जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
