Madhya Pradesh

राजगढ़ः झगड़ा के रुपये नहीं देने पर सोयाबीन काटकर किया नुकसान, केस दर्ज

सोयाबीन काटकर किया नुकसान, तीन पर केस दर्ज

राजगढ़, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़लीगुसाई में नातरा-झगड़ा प्रथा के तहत दस लाख रुपए की मांग की गई, नही देने पर आरोपितों ने गांव के एक व्यक्ति की सोयाबीन की फसल काटकर 50 हजार का नुकसान कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बाप-बेटा सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम पाड़लीगुसाई निवासी देवीपुरी गोस्वामी ने बताया कि 12 साल पहले उसकी बेटी गायत्रीबाई की शादी ग्राम गनियारी निवासी हरि गिर के बेटे माखन से हुई थी, गायत्री बाई चार साल तक ससुराल में रही, ससुरालियों ने शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाल दिया। गायत्रीबाई मायके में आठ साल तक रही, इसके बाद मई 2025 में परिवार ने नातरा के तहत वीरपुर गांव के रंजीत गिर के साथ उसकी दूसरी शादी कर दी। इस पर गायत्री के पुराने ससुराल पक्ष के रामेश्वर, माखन और लखन दस लाख रुपए की मांग करने लगे, नही देने पर उन्होंने बीती रात ग्राम बगवाज के बद्रीलाल लोधा के खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल काट दी, जिससे पचास हजार का नुकसान हो गया। आरोपित खेत की मेढ़ पर धमकी भरा पत्र भी रखकर गए, जिसमें लिखा था कि गायत्री की दूसरी शादी की वजह से तुम्हारे खेत में नुकसान किया गया है। पुलिस ने प्रकरण में तीन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top