Madhya Pradesh

राजगढ़ःएकादशी पर बाबा खाटूश्याम मंदिर पर लगी भक्तों की भीड़,निकली निशान यात्रा

लगी भक्तों की भीड़,निकली निशान यात्रा

राजगढ़, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवशयनी एकादशी पर्व पर रविवार को हाइवे स्थित ग्राम अरनिया के समीप बाबा खाटूश्याम मंदिर पर सुबह से ही श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रबंधन ने बाबा का पीताम्बरी पुष्पों से विशेष श्रंगार किया साथ ही मंदिर परिसर को आर्कषक रुप से सजाया गया। सुबह की आरती के साथ ही भक्तों का आगमन शुरु हुआ जो संध्या आरती तक अनवरत रुप से चलता रहा।

ब्यावरा नगर के साथ आसपास के गांव सहित जिलेभर से आए श्रद्वालुओं ने दर्शन लाभ लिया। शहर में निकाली गई निशान यात्रा के दौरान भक्त उत्साह से झूूमते हुए बाबा के दरबार में पहुंचे। मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्वालुओं ने जहां आस्था और भक्ति के साथ बाबा खाटूश्याम के दर्शन किए वहीं युवाओं ने भक्तों के लिए जलसेवा का प्रबंध किया। भक्तों ने कतारबद्व होकर बाबा के दर्शन किए। अधिक भीड़ को देखते हुए हाइवे के यातायात को डायवर्ट किया गया।

देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णू क्षीरसागर में शेषनाग की शैया पर योगनिद्रा में चले जाते है यह अवधि कार्तिक मास की शुक्ल एकादशी तक रहती है। इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है, जिसमें मांगलिक कार्य नही किए जाते। मान्यता है कि इस दिन कमल से भगवान विष्णू की पूजा, उपवास और रात्रि जागरण करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top