Madhya Pradesh

राजगढ़ः डोल ग्यारस पर बाबा खाटूश्याम मंदिर पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

खाटूश्याम मंदिर पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

राजगढ़, 3 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में डोल ग्यारस पर्व पर बुधवार को ब्यावरा में हाइवे स्थित बाबा खाटूश्याम मंदिर पर बड़ी तादाद में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर प्रबंधन के द्वारा उज्जैन से 51 किलो गुलाब के फूल मंगवाए गए,जिससे बाबा का आर्कषक श्रंगार किया गया। सुबह की आरती से ही श्रद्वालुओं का मंदिर पहुंचना शुरु हुआ, जो संध्या आरती तक अनवरत रुप से जारी रहा। एकादशी पर्व पर शहर के आसपास के गांव सहित जिलेभर से श्रद्वालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे और हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शनलाभ लिया।

शहर के पिंजारा गली स्थित काली माता मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई वहीं आसपास के कई गांव के लोग ढ़ोल-ढ़माकों के साथ निशान यात्रा लेकर मंदिर पहुंचे। श्रद्वालुओं की भीड़ और सुविधा की दृष्टि से शहर थाना से अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया वहीं नगर सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को व्यवस्था में लगाया गया। डोल ग्यारस के दिन भगवान कृष्ण के बाल रुप का जलवा पूजन होता है, इसे परिवर्तिनी, पदमा और पाश्र्व एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन बाल मुकुंद को डोल में विराजित कर शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी दिन भगवान विष्णू ने वामन रुप धारण कर राजा बलि से दान मांगा था और भक्ति से प्रसन्न होकर उन्होंने अपनी एक प्रतिमा राजा बलि को सौंपी थी, इसलिए इसे वामन एकादशी भी कहा जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top