Madhya Pradesh

राजगढ़ःकामिका एकादशी पर बाबा खाटू श्याम मंदिर पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

बाबा खाटू श्याम मंदिर पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

राजगढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्यावरा में हाइवे स्थित खाटू श्याम मंदिर पर कामिका एकादशी के अवसर पर सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ का तांता लगा, जो देर रात तक चलता रहा। एकादशी के मौके पर बाबा श्याम दरबार को एक क्विंटल फूलों से सजाया गया साथ ही बाबा श्याम का पीताम्बरी पुष्पों से आर्कषक श्रंगार किया गया।

मंदिर में आर्कषक विधुत सज्जा की गई। इस अवसर पर निशान यात्रा के दौरान श्रद्वालु ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए मंदिर पहुंचे, दोपहर और शाम की आरती में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे। आसपास के गांव सहित जिलेभर से पहुंचे श्रद्वालुओं ने बाबा श्याम का दर्शन लाभ लिया। सावन माह की एकादशी का महत्व जानते हुए बड़ी संख्या में बाबा के दरबार में पहुंचकर भक्तजनों ने श्रद्वाभाव के साथ दर्शनलाभ लिया। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णू की पूजा और उपवास करने से सभी पाप मिट जाते है और सुख-शांति मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top