Madhya Pradesh

राजगढ़ःघर के सामने खड़ी अर्टिगा कार में लगी आग, अज्ञात पर केस दर्ज

अर्टिगा कार में लगी आग, अज्ञात पर केस दर्ज

राजगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खुजनेर थाना क्षेत्र में राजगढ़ रोड़ स्थित घर के सामने खड़ी अर्टिगा कार में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी, जिसमें छह लाख से अधिक का नुकसान हो गया। पुलिस ने शनिवार को फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार खुजनेर निवासी मोहन (43) पुत्र बाबूलाल यादव ने बताया कि खुजनेर-राजगढ़ रोड़ स्थित घर के सामने अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 39 सीएन 5490 खड़ी थी, तभी बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे आग के हवाले कर दिया, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और छह लाख से अधिक का नुकसान हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 326 (जी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top