
राजगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में शनिवार की रात ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ दो लोगों ने डंडों से मारपीट की, गार्ड ने युवकों से सही जगह पर वाहन पार्किंग करने के लिए कहा था, घटना अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही. केमरे में रिकाॅर्ड हुई है। पुलिस ने रविवार को गार्ड की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
जानकारी के अनुसार बीती रात दो युवक एक्टिवा से अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने रास्ते में ही गाड़ी खड़ी कर दी, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड राकेश वाधवी ने उनसे पार्किंग में वाहन लगाने को कहा तो युवक भड़क गए। युवकों ने गार्ड का डंडा छीनकर मारपीट की और मौके से भाग गए। पुलिस ने गार्ड की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस मामले में सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
