
राजगढ़,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में पुराना बसस्टेंड पर चाय पी रहे युवक से आरोपित द्वारा अड़ीबाजी करते हुए शराब के लिए दो हजार रुपए मांगे गए, नही देने पर आरोपित ने ब्लेड से युवक के गाल पर वार कर दिया, जिससे गंभीर जख्म हो गया। पुलिस ने रविवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम भूरा थाना देहात ब्यावरा निवासी रामबाबू (28) पुत्र विष्णूप्रसाद दांगी ने बताया कि बीती रात दोस्त हेमराज मेवाड़े के साथ पुराना बसस्टेंड स्थित दुकान पर चाय पी रहा था। इसी दौरान खटीक मौहल्ला निवासी योगेश उर्फ डाकू पुत्र दिनेश खटीक पहुंचा, जो अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिए दो हजार रुपए की मांग करने लगा, नही देने पर उसने ब्लेड से गाल पर वार कर दिया, जिससे गहरा जख्म हो गया। पुलिस ने फरियादी रामबाबू की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ अड़बाजी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
