
राजगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में रविवार सुबह ग्राम दामड़िया के समीप ज्ञानस्थली स्कूल के सामने गोवंश को बचाने के फेर में श्रद्वालुओं से भरी ट्रेवलर बस पलट गई, हादसे में एक ही जगह की महिला, बच्चे सहित 16 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे-52 स्थित ग्राम दामड़िया जोड़ के समीप ज्ञानस्थली स्कूल के सामने भरतपुर राजस्थान से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रहे श्रद्वालुओं से भरी ट्रेवलर बस क्रमांक आरजे 29 टीए 2290 हाइवे पर बैठे गोवंश को बचाने के फेर में अनियंतित्र होकर पलट गई, हादसे में एक ही जगह के 16 लोग घायल हो गए,जिनमें चंद्रावतीदेवी (62) पत्नी छीतरमल,अजय (48)पुत्र परशुराम कंसाना,प्रेमसिंह (32)पुत्र सोहनलाल,रेनू (42) पत्नी संतोष अग्रवाल,चंचल(32)पत्नी सोनू शर्मा,मधु (28) पत्नी प्रेमसिंह, पुष्पा (35)अजय कंसाना,सीमा (35) पत्नी नरेश, सोनू (37)पुत्र वेदप्रकाश शर्मा, सोहनलाल(66)पुत्र खमानी माली, चंद्रशेखर (42)पुत्र गोपाल शर्मा,दुलारी (60)पत्नी सोहनलाल,यादवेंद्री (48) पत्नी शिवचरण शर्मा,निकिता (10)पुत्री प्रेमसिंह साल,मुस्कान(16)पुत्री संतोष, प्रांजल(16) पुत्री संतोष अग्रवाल सर्वनिवासी भरतपुर राजस्थान घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय राजगढ़ पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
बताया गया है कि भरतपुर निवासी श्रद्वालु उज्जैन महाकाल व ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे तभी करनवास के समीप हाइवे पर बैठे दो बैल अचानक उठ गए,जिन्हें बचाने के फेर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पीछे ही उनके परिवार की एक अर्टिका कार चल रही थी,जिसमें पांच लोग सवार थे जो सभी सुरक्षित है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
