
राजगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम भंवास में बुधवार की रात घर के पीछे बने ओटले पर बैठकर मोबाइल देख रहे 18 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना मलावर के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार, बीती रात ग्राम भंवास निवासी 18 वर्षीय प्रदीप पुत्र बाबूलाल लोधी घर के पीछे बने ओटले पर बैठकर मोबाइल देख रहा था, तभी सांप ने बालक के पैर में काट लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकोें ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है खेत पर बालक का घर बना हुआ है और वह घर के पीछे बने ओटले पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। इसी दौरान सांप ने काटा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
