Madhya Pradesh

राजगढ़ः बस से महिला का बैग सहित 80 हजार का माल चोरी, जांच शुरु

80 हजार का माल चोरी, जांच शुरु

राजगढ़,8 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्यावरा स्थानीय बस स्टेंड से अज्ञात बदमाश पाटीदार बस में महिला का रखा हुआ बैग चोरी कर ले गया, जिसमें सोने के दो मंगलसूत्र, ढ़ाई हजार रुपए नकद, जरुरी कागजात सहित कपड़े रखे हुए थे, जिसकी कुल कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने शुक्रवार को महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार तिलकमार्ग ब्यावरा निवासी 27 वर्षीय प्रिया पत्नी अनिल साहू ने बताया कि बीते रोज वह अपने भाई मोहित के साथ मधुसूदनगढ़ जाने के लिए पाटीदार बस में बैठी थी, इसी दौरान वह लघुशंका के लिए बस से उतर गई वहीं उसका भाई बस से नीचे उतरकर घूमने लगा। तभी अज्ञात बदमाश सीट पर रखा बैग चोरी कर ले गया, जिसमें सोने के दो मंगलसूत्र, ढ़ाई हजार रुपए नकद, भाई की मार्कसीट सहित जरुरी कागजात और कपड़े रखे हुए थे, जिनकी कुल कीमत 80 हजार रुपए है। घटना के बाद महिला ने आसपास तलाश किया, नही मिलने पर थाना में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top