
राजगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुरावर थाना क्षेत्र के जीन मौहल्ला में गुरुवार दोपहर अज्ञात बदमाश बातों में लेकर 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से 50 हजार रुपये कीमती मंगलसूत्र छीन ले गया वहीं ग्राम बरोड़ी स्थित खेत से अज्ञात बदमाश गेहू, लहसुन व मोटरपंप चोरी कर ले गया, जिसकी कुल कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम जीन मौहल्ला निवासी 60 वर्षीय सोरमबाई पत्नी रामसहाय चंद्रवंशी ने बताया कि दोपहर के समय घर के बाहर खड़ी थी तभी एक अज्ञात युवक आया जो किसी व्यक्ति का पता पूछने लगा और बातों में लेकर गले से मंगलसूत्र छीनकर मौके से भाग गया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं ग्राम बरोड़ी थाना कुरावर निवासी किशोर (40)पुत्र अनोखसिंह नागर ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश खेत पर बने कमरे से 12 क्विंटल गेहूं, 10 कट्टे लहसुन,एक मोटरपंप सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया, जिसकी कुल कीमत 70 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
