
राजगढ़, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर शिक्षा विभाग के क्लर्क के खाता से 69 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। फरियादी ने मंगलवार को पुलिस को शिकायत आवेदन किया, जिस पर सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरु की गई है।
जानकारी के अनुसार मलावर में शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क प्रेमनारायण पुत्र हजारीलाल मोंगिया निवासी टाल मौहल्ला ब्यावरा ने शिकायत आवेदन में बताया कि बीती शाम राजगढ़ रोड़ स्थित राधाकृष्ण मंदिर के समीप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल रहा था तभी दो अज्ञात युवक एटीएम के अंदर पहुंचे और मदद करने के लिए कहने लगे, जैसे ही उन्हें एटीएम दिया तो वह कार्ड बदलकर चले गए। ठगों ने कुछ ही समय में शहर के 14 स्थानों पर एटीएम कार्ड का उपयोग कर खाता से 69 हजार रुपए निकाल लिए। घर पहुंचने पर बेटे ने मोबाइल में मैसेज देखे और खाता चैक किया तो पता लगा कि खाता से 14 अंतहरण में 69 हजार रुपए निकाले गए है। पुलिस ने मामले में सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
