Madhya Pradesh

राजगढ़ः 36 इनामी आरोपितों ने सरेंडर कर अपराध छोड़ने का लिया संकल्प

कर अपराध छोड़ने का लिया संकल्प

राजगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ियासांसी व गुलखेड़ी में रहने वाले 36 इनामी आरोपितों ने बुधवार को अपराध का रास्ता छोड़कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जो पिछले कई सालों से चोरी, अवैध शराब, मादक पदार्थ की बिक्री जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त थे साथ ही फरार चल रहे थे, जिन पर पुलिस द्वारा साढ़े लाख का इनाम घोषित किया गया था।

आत्मसमर्पण कार्यक्रम बोड़ा थाना परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, एसपी अमित तोलानी, एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी मौजूद रहे। आत्मसमर्पण करने वाले आरोपितों ने न केवल भविष्य में अपराध से दूर रहने की शपथ ली, बल्कि यह संकल्प भी लिया कि वह समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे, नशे से दूर रहेंगे साथ ही अपने साथियों व रिश्तेदारों को भी अपराध से दूर रखने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में सांसी समुदाय के 36 इनामी आरोपितों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें महेश, विनीत, होकम, मजनू, आंनद, बबलू, गब्बर, सुधीर, राजेन्द्र, आदित्य, हर्षित, अशोक, राजू, अफसर, संगीता, राजकुमार, सिकंदर, करमसिंह, नितिक,रितिक, संतोष, अंशू, सचिन, पिंकीबाई, कंकूबाई, गगन, चंदरिया, प्रदीप, अरुण, बादल, जितेन्द्र, राज, पारस, विकास, मोंटी और बाबू शामिल है। इस कार्रवाई के पूर्व बोड़ा थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा ने ग्रामीणों के बीच लगातार संवाद स्थापित किया और यह प्रेरणा दी आरोपित मुख्यधारा में लौटकर सामाजिक जीवन अपनाएं, पुलिस की इस कार्यशैली व समझाइश से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने आत्मसमर्पण किया।

राजगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अपराध नियंत्रण की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है, बल्कि सामाजिक पुर्नवास का एक अनुकरणीय उदाहरण है। आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने वाले यह आरोपित समाज को संदेश दे रहे है कि अपराध का रास्ता छोड़कर सम्मानजनक जीवन जिया जा सकता है। कार्रवाई को सफल बनाने में थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा, एसआई हुकुमसिंह कांकरवाल, आरपी. मिश्रा, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, सुरेन्द्रकुमार, मुकेश श्रीवास्तव, प्रआर.रामनारायण, धनसिंह, राहुल राज, दिनेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top