
राजगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले की विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे से ट्रक कटिंग गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है,मामले में 7 आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए है,जो जेल में है, जबकि तीन आरोपित अभी भी फरार है।पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 61 लाख 64 हजार का माल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि हाइवे पर ट्रक कटिंग गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मिथुन पुत्र हड़मत कंजर,देवसिंह पुत्र हेमराज निवासी पंपापुर,आकाश पुत्र अनोखीलाल,दीपक पुत्र सुनील,डिब्बू उर्फ यश पुत्र अनिल हाड़ा निवासी पीपलरावा, गोविंद पुत्र संतोष,अजय पुत्र सुनील झांझा निवासी मखावद शामिल है। वहीं मामले में पूर्व में प्रमोद पुत्र अनिल कंजर निवासी पंपापुर, सुमेश पुत्र नरेश हाड़ा निवासी मखावद, निखिल पुत्र शांतिलाल कंजर निवासी पीपलरावा, जमील पुत्र फकरुद्दीन मेवाती निवासी अलीसरखेड़ा जिला शाजापुर, जहीर पुत्र सत्तारखां, राशिद पुत्र रफीकखां निवासी भूराखेड़ी सारंगपुर और पंकज पुत्र पीरुलाल निवासी तलेनी सारंगपुर को गिरफ्तार किया गया था, जो जेल में है। गिरोह के तीन सदस्य आशु पुत्र हड़मत निवासी पंपापुर, रितिक पुत्र तिवरी और विकास पुत्र अनोखीलाल निवासी पीपलरावा फरार है।
पुलिस ने आरोपितोें के कब्जे से पूर्व में 8 लाख रुपए कीमती एक पिकअप वाहन, 7 लाख रुपए कीमती एक ब्रेजा कार, 3 लाख रुपए कीमती आई-10 कार, पांच लाख तीस हजार रुपए कीमती चार बाइकें, 7 लाख 40 हजार रुपए कीमती कपड़े के 45 बंडल, एक लाख रुपए कीमती 8 टीव्ही. सहित कुल 30 लाख 15 हजार का माल बरामद किया था वहीं हाल में आरोपितों के कब्जे से साड़ी की गठानें, फ्रीज, लेडिज सूट, एलईडी, वाशिंग मशीन, काॅस्मेटिक सामग्री, कीटनाशक दवाईयां, बाइकें सहित कुल 31 हजार 49 हजार का माल बरामद किया।
पुलिस द्वारा कुल बरामदगी 61 लाख 64 हजार रुपए की गई है। पूछताछ पर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि कुछ सदस्य कंटेनर पर चढ़कर तिरपाल काट कर माल गिराते थे, दूसरी टीम बाइक व पिकअप वाहन से माल उठाती थी वहीं तीसरी टीम पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखती थी। गिरोह के सदस्य हाइवे स्थित देहात थाना, करनवास थाना, पचोर और सारंगपुर थाना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
