Madhya Pradesh

राजगढ़ःपुलिस की समझाइश पर पांच साल से फरार चल रहे 14 आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण

से फरार चल रहे 14 आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण

राजगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस की समझाइश पर मारपीट,बलवा,आबकारी एक्ट जैसे विभिन्न आपराधिक मामलों में पांच साल से फरार चल रहे ग्राम कटारियाखेड़ी के कंजर समुदाय के 14 आरोपितों ने रविवार को देहात ब्यावरा थाना में आत्मसमर्पण किया, साथ ही भविष्य में आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर जीवन यापन करने का संकल्प लिया।

जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर एएसपी केएल.बंजारे, एसडीओपी प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी के नेतृत्व में ग्राम कटारियाखेड़ी के विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे आरोपितों को समझाइश दी गई, साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा आपराधिक प्रवृति के लोगों को मूल धारा से जोड़ने हेतु किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर ग्राम कटारियाखेड़ी के कंजर समुदाय के 14 आरोपितों ने आत्मसमर्पण किया साथ ही भविष्य में आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर सामाजिक कार्य कर जीवन यापन करने का संकल्प लिया।

इन आरोपितों में जितेन्द्र पुत्र इंदरसिंह कंजर, किशोर पुत्र अमरसिंह कंजर, सोनू पुत्र विजय, सोनी पुत्र नवलसिंह, शेखर पुत्र नारायणसिंह, रंजीत पुत्र किशोर, संदीप पुत्र नवलसिंह, राम पुत्र नवलसिंह, श्याम पुत्र नवलसिंह, पंकेश पुत्र किशोर कंजर, कुलदीप पुत्र किशोर कंजर, सोनू पुत्र अनिल चैहान, बंटी पुत्र रमेश कंजर और हेटिया पुत्र भूरिया कंजर सर्वनिवासी कटारियाखेड़ी शामिल है। आरोपितों के खिलाफ बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ और आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व थे, जो मामलों में पांच साल से फरार चल रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top