Madhya Pradesh

राजगढ़ः एटीएम स्वेपिंग करने वाली गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद

11 सदस्य गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद

राजगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की जीरापुर,सारंगपुर और पचोर पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन और घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान साथ ही डिजीटल साक्ष्यों के आधार पर सहायता के नाम पर एटीएम स्वेपिंग करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 11 सदस्यों को 2500 किलोमीटर की दूरी तय कर बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन कीमती वाहन सहित 20 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया है।

एसपी अमित तोलानी ने रविवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 21 जुलाई को रामउग्र पांडे ने शिकायत दर्ज की, एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाश 85 हजार की धोखाधड़ी कर ले गया। जीरापुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305, 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं 10 जुलाई को एटीएम बदलकर सुखबीरसिंह भदौरिया के खाते से 40 हजार रुपये और 28 जून को रामगोपाल यादव के खाते 35 हजार रुपये की ठगी हुई। प्रकरण में पचोर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। 28 जून को आयुष पुत्र अशोककुमार साहू के खाते से 16 हजार रुपये की ठगी हुई।

मामले में सारंगपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। विवेचना के दौरान एएसपी केएल.बंजारे के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 2500 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और बिहार से दबिश देकर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया,जिनमें अकरम (26) पुत्र मोहम्मद अली, अमर खान (23) पुत्र निसार अहमद खान, वसीम अकरम (30) पुत्र जाकिरखां, शाहरुख (25) पुत्र हारुन खां निवासी पलवल हरियाणा, जाकिर हुसैन निवासी सिकरी जिला डींग, वीरेन्द्रसिंह गुर्जर निवासी कामा जिला डींग राजस्थान, शराफत पुत्र शहाबुद्दीन खान निवासी मिठ्ठ्पुरा जिला डींग, नासिर पुत्र दीन मौहम्मद खां, साउद पुत्र युसुफ रंगरेज, आजाद पुत्र ताजुद्दीन, आमिर पुत्र फैजूद्दीन निवासी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश शामिल है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख रुपये कीमती हुंडई आइ-10 कार क्रमांक डीएल 3 सीसीएम 5677, आठ लाख रुपए कीमती अर्टिगा कार क्रमांक एचआर 55 एडब्ल्यू 6292, पांच लाख रुपए कीमती आई-10 कार क्रमांक डीएल 10 सीडी 8740, 15 हजार रुपए कीमती स्वाइप मशीन, 20 हजार रुपए कीमती तीन मोबाइल, एक लाख 76 हजार रुपए नकद,11 एटीएम कार्ड जब्त किए, जिनकी कुल कीमत 20 लाख एक हजार रुपए है। कार्रवाई के दौरान जीरापुर थानाप्रभारी रवि ठाकुर, एसआई विवेक शर्मा,आदित्य सोनी, गोटीराम परस्ते, राहुल सेंधव, अरुंधती रजावत, एएसआई रामदास सोलंकी,प्रआर.अनिल नायक, चेतनसिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, नवीन राजपूत, अक्षय, आर.विशाल, रवि, कमल मीणा, सत्येन्द्र जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top