Bihar

पुनर्वास की मांग को लेकर राजेश गुरनानी का आमरण अनशन जारी

अनसन पर गुरनानी

कटिहार, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी के नेतृत्व में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर चल रहे अलौकिक सत्याग्रह के तीसरे दिन उनकी धर्मपत्नी हर्ष गुरनानी ने समर्थन दिया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि आने वाले जितिया पर्व पर 50 माताएं अनशन स्थल पर जितिया करेंगी और डाला सजाकर ईश्वर से प्रार्थना करेंगी।

आज तीसरे दिन कुल 60 महिला और पुरुषों ने अनशन रखा और सैकड़ों महिलाओं ने समर्थन दिया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य दिनेश शर्मा, महाकाल सेना के अध्यक्ष शिवानंद सिंह, इप्टा के सचिव मोनी नीरज पोद्दार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डॉ अशोक राय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की जा रही है, जो कि निराशाजनक है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और राजेश गुरनानी की मांगों को पूरा किया जाए।

उल्लेखनीय है कि जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी चार सूत्री मांग- गंगा कटाव पीड़ितों का पुनर्वास, प्रधानमंत्री आवास योजना, फुटपाथ दुकानदारों के लिए सुविधाएं और सामुदायिक सह विवाह भवन बनाने को लेकर बुधवार से जिला समाहरणालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top