



अमेठी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध उद्योगपति एवं अमेठी जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि उर्फ राजेश मसाला अपने बड़े पुत्र के विवाहोपरांत शुक्रवार की शाम को आयोजित प्रीति भोज में 101 गरीब, निराश्रित एवं असहाय कन्याओं के विवाह हेतु 1 लाख 51 हजार रुपए का चेक प्रदान करते हुए कहा कि आज से मेरी स्वयं की दो बेटियों के साथ यह 101 बेटियां और जुड़ गई । अब मेरे 103 बेटियां हो गई। जिनके पूरे जीवन की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं।
उल्लेखनीय है कि देश के नामी मसाला व्यवसाई राजेश मसाला के बड़े पुत्र हिमांशु अग्रहरि की बाइट 24 नवंबर को कानपुर के बड़े व्यवसाय की पुत्री के साथ राजस्थान में विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद राजेश मसाला की बहू घर आई। राजेश मसाला ने बड़ी बहू के घर आगमन की खुशी में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इसी दौरान देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के हाथों 101 गरीब एवं निर्धन परिवार की बेटियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपए का चेक प्रदान किया गया। यह बेटियां सिर्फ अमेठी जनपद की ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों की है। जिनकी मदद राजेश मसाला परिवार के द्वारा किया गया। इस मौके पर राजेश मसाला ने बताया कि 51 हज़ार रुपए विवाह में भोजन आदि के खर्च हेतु और 1 लाख रुपए गृहस्थी बसाने के लिए सभी को दिया गया है। अब तक मेरी दो बेटियां थी। आज से यह 101 बेटियां भी मेरी हो गई। अब मेरे 103 बेटियां हो गई जिनकी पूरी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। आज ही नहीं भविष्य के पूरे जीवन में उनके दुख सुख में मैं सहभागी रहूंगा। इस मौके पर मुंबई से चलकर आए गायक कैलाश खेर ने अपने गीतों से शमा बांध दिया। राजेश मसाला के द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की चर्चा लोगों की जुबान पर है। उन्होंने सीधे तौर पर 1 करोड़ 52 लाख 51 हज़ार रुपए दान कर संपूर्ण समाज को संदेश दिया कि अगर ऊपर वाला आपको सक्षम बनाता है तो निश्चित रूप से गरीब, लाचार, असहाय और निराश्रित लोगों की मदद जरूर करनी चहिए।
इस रिसेप्शन पार्टी में उत्तर प्रदेश सरकार की परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, नरेंद्र कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी, एमएलसी व प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला राजा बाबू, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह , अयोध्या धाम के महापौर एवं कुलगुरु गिरीशपति त्रिपाठी सपत्नीक मौजूद रहे। इसी के साथ तमाम उद्योगपतियों का भी जमावड़ा लगा रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी