
प्रतापगढ़, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एक होटल में सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देना आवश्यक है, और इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्हाेंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत 1 से 30 नवम्बर तक स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता, स्वदेशी भाषण प्रतियोगिता, क्विज और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 1 से 25 दिसम्बर तक घर-घर संपर्क अभियान और स्टीकर लगाने का कार्यक्रम भी होगा।
सदर विधायक ने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने से हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और विदेशी सामानों पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाना होगा और उनका प्रचार-प्रसार करना होगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री अशोक मिश्र, कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री रामजी मिश्र, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी
