नारनौल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नारनौल में गुरुवार रात को एक तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में ट्राले के टायर के नीचे कुचलने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव ततीजा निवासी अजीत के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नारनौल में भिजवा दिया।
गांव नियाजलीपुर निवासी रोहताश ने बताया कि उसने नयागांव से पांचनौता रोड़ पर श्रीराम क्रेशर के पास चाय की दुकान की हुई है। उसकी दुकान पर राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव ततीजा का रहने वाला अजीत काम करता था। गुरुवार रात को वह बाइक पर सवार होकर दुकान से निकला ही था कि गांव पांचनौता की ओर से आ रहे सिमेंट से भरे एक ट्राला चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह रोड पर गिर गया। जिससे ट्राले का टायर अजीत के सिर के ऊपर से निकल गया। इससे अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। रात होने के कारण ट्राला चालक मौके का फायदा उठाते हुए ट्राले को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि फरार ट्राला चालक की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
