RAJASTHAN

राजस्थान के पहलवानों को मिलेगी अलग पहचान, महिला पहलवानों को आगे लाएंगे : राजीव दत्ता

राजस्थान के पहलवानों को मिलेगी अलग पहचान, महिला पहलवानों को आगे लाएंगे : राजीव दत्ता

बीकानेर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजीव दत्ता ने शुक्रवार को बीकानेर में कहा कि जल्द ही संघ द्वारा राजस्थान के पहलवानों को बड़े स्तर पर अलग पहचान दिलाने के प्रयास होंगे। दत्ता ने कहा कि खासतौर पर महिला पहलवानों को आगे लाने और तमाम सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता में होगा। यदि बालिकाएं कुश्ती सीखनी चाहेंगी तो भी महिला कोच के प्रयास करेंगे। पहलवानों के प्रशिक्षण और अन्य सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य भी संघ की ओर से किया जाएगा।

एक दिवसीय प्रवास पर बीकानेर आए दत्ता ने होटल सागर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गांवों, कस्बों, शहरों में अखाड़ा को पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पटना, नागपुर में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें राजस्थान से भी कई खिलाडिय़ों ने मेडल्स जीते हैं। उन्होंने घोषणा भी की कि अब किसी भी तरह की राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता मेें गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को एक लाख, सिल्वर जीतने वाले 50 हजार व ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी को 31 हजार रुपये संघ की ओर से दिए जाएंगे। खेल को कैरियर से जोडऩे के लिए सरकार से वार्ता की जाएगी। दत्ता ने यह भी कहा कि वर्ष-2036 में भारत में होने वाले ओलम्पिक में सबसे ज्यादा मैडल्स राजस्थान से हों ऐसे प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर समाजसेवी विजय खत्री, बीजेपी नेता अशोक प्रजापत भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top