RAJASTHAN

राजस्थान पुलिस का दो दिवसीय ऑपरेशन रहा सफल: दो दिन में 80 हजार वाहन जांच किया करोड़ों का माल जब्त

पुलिस मुख्यालय की साइबर शाखा ने किया आगाह

जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में अपराधियों की कमर तोड़ने और आम नागरिक को भयमुक्त वातावरण देने के लिए पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में राजस्थान पुलिस ने दो दिवसीय अभूतपूर्व अभियान चलाया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशासन एवं कानून व्यवस्था विशाल बंसल की सीधी निगरानी में 15 और 16 जुलाई को राज्यभर में चली ‘ए’ श्रेणी की सघन नाकाबंदी ने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया।

एडीजी बंसल ने गुरुवार को इस दो दिवसीय मेगा ऑपरेशन की सफलता का ब्यौरा देते हुए बताया कि पुलिस की इस मुस्तैदी से कानून का राज स्थापित हुआ है। राजस्थान पुलिस अपराधियों के हर मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह ‘ए’ श्रेणी नाकाबंदी केवल एक अभियान नहीं बल्कि अपराधियों के खिलाफ हमारी ‘जीरो-टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संदेश है। हमने सुनिश्चित किया है कि कोई भी अपराधी बच न पाए और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ऑपरेशन की चौंकाने वाली उपलब्धियां

पुलिस की टीमों ने पूरे राज्य में 1 हजार 519 नाकाबंदी पॉइंट स्थापित किए, जहां दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में एमवी एक्ट के तहत 2 हजार 428 चालान किए गए। साथ ही 3 हजार 672 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा 23 एफआईआर आर्म्स एक्ट,79 एफआईआर आबकारी अधिनियम,25 एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज सहित अन्य विशेष स्थानीय अधिनियमों के तहत 85 एफआईआर दर्ज की गई और एफआईआर मामलों में 193 व्यक्ति गिरफ्तार किए है। इसके अलावा आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 170 के तहत 767 व्यक्ति सहित 960 व्यक्ति गिरफ्तार किए है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top