RAJASTHAN

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती: परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र की दूरी के अनुसार अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें

कांस्टेबल भर्ती 2025: उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवेदन अब 15 सितंबर से

जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती वर्ष-2025 की लिखित परीक्षा रविवार को दो पारियों में आयोजित होगी। रविवार को 125 केन्द्रों पर लाखों अभ्यर्थियों का पुलिस आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में लिखित परीक्षा के लिए आवागमन रहेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए भारी संख्या में परीक्षार्थियों का अंतर जिला आवागमन भी रहेगा।

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह रविवार जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे आयोजन/प्रस्तावित आयोजनों के मध्यनजर सामान्य यातायात प्रभावित होने की सम्भावना है। अतः परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए परीक्षा केन्द्र की दूरी के अनुसार अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी एवं परिजन अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करे जिससे अन्य परीक्षार्थियों को असुविधा नही हो।

रविवार को जल महल से रामगढ़ रोड, धोबी घाट, दिल्ली रोड, टी.पी. नगर, रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, दशहरा मैदान आदर्श नगर तक रैली का आयोजन हो रहा है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए परीक्षा केन्द्र की दूरी के अनुसार अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें एवं रैली के मार्ग के अलावा अन्य मार्गो का उपयोग कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

इस परीक्षा के दौरान अतिरिक्त यातायात बल का नियोजन कर नियोजित यातायात पुलिस बल को परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए निर्देशित किया गया है। आमजन से अनुरोध है कि परीक्षा के दौरान आवागमन केेलिए सार्वजनिक परिवहन के वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करें एवं मुख्य मार्ग पर अपने वाहन खडा कर यातायात बाधित नहीं करें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top