HEADLINES

राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

jodhpur

जोधपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से सिविल जज कैडर में सीधी भर्ती-2025 के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा 27 जुलाई को हुई थी, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

मुख्य परीक्षा के लिए अंतिम रूप से क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर आज जारी किए गए हैं। यह लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 93 अधिकतम अंकों पर आधारित है, क्योंकि कुछ आपत्तियों के बाद 7 प्रश्नों को हटा दिया गया था। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए कट-ऑफ मार्क्स 40 से 43 के बीच हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए कोई अलग कट-ऑफ घोषित नहीं की गई है, क्योंकि आवश्यक संख्या में योग्य महिला उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जगह बनाई है।

भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं के लिए सामान्य श्रेणी में 46 अंक का विशेष कटऑफ निर्धारित किया गया है। हाईकोर्ट ने 239 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। इसका मुख्य कारण यह है कि उन्होंने रोल नंबर भरते समय गलतियां की थी। इसी तरह 77 अन्य उम्मीदवारों को भी बाहर किया गया क्योंकि उन्होंने प्रश्न-पत्र पुस्तिका की सीरीज को भरते समय इसी तरह की अनियमितताएं की थीं। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित नहीं हुए हैं, उनकी मार्कशीट कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से अपलोड की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top