RAJASTHAN

राजस्थान माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2025 ध्वनिमत से पारित

राज्य सरकार और कृषि विभाग किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे : मंत्री डॉ. किरोडी लाल

जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा ने गुरूवार को राजस्थान माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

प्रारम्भ में, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने विधेयक को सदन में विचारार्थ प्रस्तुत किया। इसके बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह विधेयक राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जीएसटी से प्राप्त राजस्व से ऋणों को चुकाया है। इस राजस्व से राज्य में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य भी हुए हैं।

इससे पूर्व सदन ने विधेयक को जनमत जानने हेतु परिचालित करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top