
मंडी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मानवीय सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश करते हुए राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन ने मंडी जिला के हालिया आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सराहनीय कदम उठाया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में संगठन ने 11 लाख रुपये की राशि राहत और पुनर्वास कार्यों हेतु प्रदान की है।
फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य यदोपति ठाकुर सहित मंडी जिला से जुड़े अन्य सदस्यों ने यह चेक उपायुक्त मंडी को भेंट किया। यह राशि प्रभावित परिवारों को आवश्यक मदद और पुनर्वास कार्यों में उपयोग होगी।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन हमेशा हिमाचल प्रदेश के लोगों के सुख-दुख में सहभागी रहा है। हाल ही में अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और उन्हें हरसंभव राहत देने का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि संकट और प्राकृतिक आपदाओं के समय समाज को एकजुट होकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
सदस्यों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के नाम पर स्थापित यह फाउंडेशन उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को ध्येय मानकर कार्य करता आ रहा है और आगे भी प्रदेश के जनहित कार्यों में सक्रिय रहेगा।
इस मौके पर यदोपति ठाकुर, अजय मोदगिल, आजाद ठाकुर, सचिन वर्मा, अनिल शर्मा, तरुण ठाकुर, किशोरी ठाकुर, गोपाल कृष्ण और बोधराज सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
