HEADLINES

हिन्दुत्व के लिए काम करता रहूंगा- राजा सिंह

Raja Singh

हैदराबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोशामहल से विधायक टी. राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक हिंदुत्व के लिए काम करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार सुबह उनका स्वीकार कर लिया था।

इसके बाद राजा सिंह ने ‘X’ पर पोस्ट, मैं ठीक 11 साल पहले हिंदुत्व की विचारधारा के साथ देश और लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से भाजपा में शामिल हुआ था। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लगातार तीन बार गोशामहल विधायक का टिकट दिया। पार्टी के राज्य और राष्ट्रीय नेतृत्व का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मेरा इस्तीफा आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वीकार कर लिया। मैं शायद आलाकमान तक उन लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं का दर्द नहीं पहुँचा पाया, जो तेलंगाना में भाजपा सरकार बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।’’ उन्होंने आगे लिखा कि मैंने किसी पद, सत्ता या निजी फायदे के लिए इस्तीफ़ा नहीं दिया। मेरा जन्म हिंदुत्व के लिए हुआ है… मैं अपनी आखिरी साँस तक इसके लिए काम करूँगा ।

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top