Madhya Pradesh

राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप 2025 का आगाज 16 सितंबर से

दो दिवसीय रूल्स क्लिनिक

– बड़ी झील (खानूगाँव) बनेगी जलक्रीड़ा उत्सव का केंद्र, देशभर से आएंगे राष्ट्रीय स्तर के नाविक

भोपाल, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जीवनदायिनी बड़ी झील (खानूगाँव)16 से 21 सितंबर तक रोमांचक जलक्रीड़ा प्रतियोगिता का गवाह बनेगी। इस दौरान आयोजित राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप 2025 में देशभर से राष्ट्रीय स्तर के नाविक भाग लेंगे और अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस चैम्पियनशिप का 16 सितंबर को भव्य आगाज होगा।

प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर हुई दो दिवसीय रूल्स क्लिनिक का शनिवार को समापन हुआ। इसमें 85 से अधिक नाविकों ने सक्रिय भागीदारी की। अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित सेलिंग जजों ने प्रतिभागियों को रेसिंग नियमों, तकनीकी प्रक्रियाओं और खेल की बारीकियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

युवाओं में बढ़ेगा साहस और खेल भावना

इस दौरान बताया गया कि तेज़ हवाओं और ऊँचे उत्साह के बीच यह चैम्पियनशिप जलक्रीड़ा प्रेमियों के लिए रोमांच और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम साबित होगी। आयोजन समिति का मानना है कि यह न केवल जलक्रीड़ा को नई पहचान देगा बल्कि युवाओं में साहस, रणनीति और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top