Maharashtra

राज ठाकरे ने लिखा सीएम फडणवीस को पत्र

बाढ़ पीड़ितों को प्रति एकड़ 30 से 40 हजार मुआवजा देने की मांग

मुंबई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। उन्होंने राज्य में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का हवाला देते हुए बाढ़ पीड़ित किसानों को 30 से 40 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है।

राज ने अपने पत्र में लिखा है कि किसानों के खेतों पर जाकर उनका आंसू पोंछना सरकार का काम है। लेकिन उसका विज्ञापन करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। केवल 7 और 8 हज़ार रुपये प्रति एकड़ का मामूली मुआवज़ा देने से कुछ नहीं होगा। पिछले कुछ वर्षों की बेतहाशा फिजूलखर्ची के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति नाज़ुक हो गई है, लेकिन सरकार को हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठना चाहिए। केंद्र सरकार से भी संपर्क करके राहत पैकेज लेना चाहिए। केंद्र ने बिहार को राहत पैकेज दिया था। ऐसी आपदा में बच्चों की शिक्षा पर पहले मार पड़ती है। कई इलाकों में सड़कें क्षतिग्रिस्त हो गई हैं। कई गांवों से संपर्क टूट गया है। छात्र अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर चिंतित हैं। परीक्षाओं को लेकर ठोस कदम उठाने होंगे।

राज ने लिखा है कि महामारी फैलने की संभावनाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में दवा का पर्याप्त स्टॉक व सुविधाओं को प्रबंध होना चाहिए। फसलें बर्बाद हो गई हैं। मवेशियों की जान गई है। कई लोगों के घर बह गए हैं। ऐसे संकट में कर्ज के मामले में बैंकों को कर्जदारों को सहुलियत देनी चाहिए। बाढ़ पीड़ितों को उबरने में समय लगेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top