
लखनऊ, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025‘ के अंतर्गत राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लखनऊ स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में साेमवार काे वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। यह अभियान अमीरउद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज लालबाग, के0के0वी0 इंटर कॉलेज चारबाग, श्रीमद् दयानन्द बाल सदन मोतीनगर, के0के0सी0 इंटर कॉलेज चारबाग एवं नेशनल इंटर कॉलेज हजरतगंज में संपन्न हुआ, जिसमें राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गठित विभिन्न टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
अभियान के दौरान विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई के साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं अध्ययन के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया।
विशेष सचिव राज्यपाल, श्रीप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में श्रीमद् दयानन्द बाल सदन मोतीनगर में राजभवन की टीम ने सफाई कार्य किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन द्वारा यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाएं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारी मानसिक एवं सामाजिक भलाई का भी आधार है। अपने आस-पास की वस्तुओं, विद्यालय परिसरों तथा कक्षाओं को साफ-सुथरा रखें क्योंकि साफ-सफाई से बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल शरीर और वस्त्रों के लिए, बल्कि मन और विचारों के लिए भी आवश्यक है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
