Assam

राइजर दल के विधायक अखिल गोगोई को बिलासीपाड़ा में किया गया गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवसागर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक एवं राइजर दल के प्रमुख अखिल गोगोई को बिलासीपाड़ा में गिरफ्तार किया गया। धुबड़ी जिला प्रशासन और सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े पैमाने पर निष्कासन अभियान के दौरान, पीड़ितों की स्थिति का जायजा लेने बिलासीपाड़ा पहुंचे अखिल गोगोई को धुबड़ी पुलिस की एक टीम ने हिरासत में लिया।

उल्लेखनीय है कि बिलासीपाड़ा में प्रशासन ने एक बड़ा निष्कासन अभियान चलाया था। चिराकुटा, चरुआबाखरा और संतेषपुर इलाकों में यह कार्रवाई की गई। ताप विद्युत परियोजना के लिए लगभग 3,500 बीघा जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। लेकिन निष्कासन के बीच बिलासीपाड़ा के इस क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के एक्सकवेटर (खुदाई मशीन) पर हमला कर दिया।

अवैध अतिक्रमणकारियों ने पत्थरों और लाठियों से प्रशासन के वाहन पर हमला किया और पुलिस पर भी हमला किया। यह घटना चापर के चरुआबाखरा क्षेत्र में हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। निष्कासन के विरोध में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए थे।

इसी दौरान शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई भी निष्कासन स्थल पर पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top