Madhya Pradesh

रायसेनः मंडीदीप में रिश्तेदारों ने की शर्मनाक हरकत, बीच बाजार दिव्यांग पर किया पेशाब, दो गिरफ्तार

वीडियो से ली गई घटना की तस्वीर

रायसेन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औद्योगित नगर मंडीदीप में एक दिव्यांग युवक पर रिस्तेदारों द्वारा पेशाब करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार की है। शनिवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों राजकुमार लवंशी और गोविंद लवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी दिव्यांग के रिश्तेदार हैं। तीनों धान बेचने के लिए आए थे। यहां उन्होंने साथ में शराब पी। इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास दिव्यांग जमीन पर लेट गया, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर पेशाब कर दिया। घटना का शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 37 सेकंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आरोपी दिव्यांग पर खड़े होकर पेशाब कर रहा है और दूसरा उसे हटाने की कोशिश करता दिखता है। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद लोग घटना देखते रहे, लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की, जबकि कई लोगों ने वीडियो जरूर बनाया।

मामले में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कानून नाम की कोई चिड़िया, मतलब ग्रह मंत्रालय, नाम का कोई मंत्रालय, गृह मंत्री नाम का कोई मंत्री मप्र में नहीं है। नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े चिल्लाकर कह रहे हैं कि यहां कानून जीरो। किसी व्यक्ति पर बार-बार पेशाब करना, यह सिर्फ मध्य प्रदेश में ही होता है। अब कानून का डर बचा ही नहीं है। पुलिस की हत्या हो रही है। पुलिस पर हमला हो रहा है, पुलिस भ्रष्टाचार में पकड़ी जा रही है। पुलिस लूट में लगी है। गृहमंत्री का दायित्व क्या है, मुख्यमंत्री को बताना चाहिए।

(Udaipur Kiran) तोमर