Madhya Pradesh

रायसेनः प्रेक्षक अजातशत्रु श्रीवास्तव ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

रायसेनः प्रेक्षक अजातशत्रु श्रीवास्तव ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

– जिले में 19 अक्टूबर तक भ्रमण पर रहेंगे प्रेक्षक, मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण कार्य का करेंगे निरीक्षण

रायसेन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण-2025 की कार्यवाही के प्रेक्षण हेतु सेवानिवृत्त आईएएस अजातशत्रु श्रीवास्तव मो.न. 9926240266 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मंगलवार को प्रेक्षक अजातशत्रु श्रीवास्तव द्वारा रायसेन नगर में विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वार्षिक पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया गया।

उन्होंने रायसेन में वार्ड क्रमांक-04 कलेक्ट्रेट कॉलोनी स्थित शासकीय हाईस्कूल भवन परिसर में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक- 07, 08, 09 तथा 11 का भ्रमण कर बीएलओ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। प्रेक्षक श्रीवास्तव द्वारा केन्द्रवार बीएलओ से मतदाताओं की संख्यात्मक जानकारी लेने के साथ ही मतदाता सूचियों के एक-एक पृष्ठ का अवलोकन किया गया। उन्होंने केन्द्रवार बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन या संशोधन हेतु अभी तक प्राप्त दावा-आपत्तियों की जानकारी लेते हुए कहा कि मतदाता का नाम सूची में एक ही जगह दर्ज हो। साथ ही निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी मनीष शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से पुनरीक्षण कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन घरों में मतदाताओं की संख्या अधिक है, उनका सत्‍यापन किया जाए।

प्रेक्षक अजातशत्रु श्रीवास्तव द्वारा 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यवाही का निरीक्षण किया जाएगा। प्रेक्षक के सहयोग हेतु भुवन मोर्हरिर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मो.न. 9584800134 को लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण-2025 के तहत फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड और अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 अक्टूबर 2025 को कर दिया गया है तथा प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में 8 से 17 अक्टूबर तक मतदान केन्द्रों पर दावे-आपत्ति प्राप्त किए जा रहे हैं। दावे-आपत्तियों का निराकरण 27 अक्टूबर तक किया जाएगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top