
– कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा
रायसेन, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रायसेन में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-25 की किस्तवार और आवास निर्माण प्रगति की कलस्टरवार और जनपदवार समीक्षा करते हुए औबेदुल्लागंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर एडीईओ को निलंबित कर दिया है तथा सिलवानी क्षेत्र के चार एडीईओ को नोटिस जारी किया है।
बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-25, प्रधानमंत्री आवास योजना समग्र सीडिंग की जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर की निर्माण की जानकारी, नवीन पंचायत भवन, अटल ग्राम सेवा सदन, आंगनबाड़ी भवन, शौचालय निर्माण की प्रगति, मनरेगा के एक बगिया मां के नाम परियोजना की हितग्राहीवार समीक्षा करने के साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान के द्वारा किए गए कार्यों की सीसी की प्रगति की भी जानकारी ली।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में आवास प्रभारी ब्लॉक समन्वयक के कार्य प्रगति निम्न होने के कारण सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज आवास क्लस्टर प्रभारी चिकलोद, उमरावगंज बगासपुर की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एक माह में कार्य में प्रगति न होने पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सिलवानी में आवास प्रभारी की सात दिवस का वेतन रोकने एवं क्लस्टर प्रभारी प्रतापगढ़ की प्रगति कम होने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई। सियरमऊ आवास क्लस्टर प्रभारी की प्रगति निम्न होने के कारण आवास क्लस्टर प्रभारी को भी नोटिस जारी किया गया। जनपद पंचायत उदयपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की योजनाओं में प्रगति कम होने के कारण एक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया गया, तो वही केलकच्छ ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों में की गई लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त कर निर्माण कार्यों की जांच के निर्देश जारी किए गए।
कलेक्टर विश्वकर्मा के निर्देश पर प्रभारी जिला पंचायत सीईओ मनोज उपाध्याय द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली, दूसरी तथा तीसरी किश्त के भुगतान की जानकारी लेते हुए सभी जनपद सीईओ तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवास निर्माण कार्य को समयावधि में पूर्ण कराया जाए। साथ ही जनपदवार समग्र सीडिंग के कार्य की समीक्षा कर तीव्रता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमन योजना में निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवासों को पूर्ण कराने के लिए भी कहा।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने ‘‘एक बगिया मां के नाम‘‘ परियोजना की जनपदवार समीक्षा करते हुए पौधे लगाने में मजदूरी कार्य और जियो टैग फोटो के कार्य में सौ प्रतिशत प्रगति पूर्ण कार्य कराने हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सभी जनपद सीईओ इस कार्य को गंभीरता से सम्पादित कराएं। बैठक में प्रभारी जिला पंचायत सीईओ मनोज उपाध्याय, सहायक कलेक्टर अंकित कुमार जैन तथा कुलदीप पटेल, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्री की सेवा परियोजना अधिकारी मनरेगा, जनपद सीईओ, लेखा अधिकारी मनरेगा, डीसी एसबीएम, जिला आवास प्रभारी, डीपीएम एनआरएलएम जनपद स्तर से बीसी एसबीएम आवास बीएम एनआरएलएम के साथ सहायक यंत्री, उप यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा तथा सहायक लेखा अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर