Madhya Pradesh

रायसेनः कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूलों का सतत् निरीक्षण करने के दिए निर्देश

सीएम हेल्पलाईन, विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

– कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन, विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

रायसेन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन, विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति तथा गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा निराकरण विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन नागरिकों की समस्याओं के निराकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है। अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ शिकायतों का समयावधि में अंतिम और संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं।

बैठक में सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विभागवार समीक्षा के दौरान कलेक्टर विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण की गति धीमी होने पर कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए आगामी एक सप्ताह में शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नॉन अटेन्डेन्ट और लेवल जम्प होने वाली शिकायतों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत नॉन अटेन्डेन्ट ना रहे। समीक्षा के दौरान 100 दिवस से अधिक समयावधि की शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह में शिकायतों में कमी आई है, लेकिन और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।

कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय विद्यालय समय पर खुले तथा निर्धारित समय के बाद ही बंद हों! यह सुनिश्चित कराएं। सभी एसडीएम को भी अपने अनुभाग में स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन को भी निर्देशित किया कि शासकीय अस्पतालों में ड्यूटी पर चिकित्सक उपलब्ध रहें तथा इलाज हेतु आने वाले मरीजों का परेशानी ना हो।

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में रायसेन जिला अभी प्रदेश में चौथे स्थान पर है। जिले में बेगमगंज अनुभाग में राजस्व प्रकरणों के निराकरण का प्रतिशत 79.86 प्रतिशत है जो कि जिले में सर्वाधिक है। गौहरगंज अनुभाग में 78.19 प्रतिशत और बरेली अनुभाग में 78.10 प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण हुआ है। गैरतगंज अनुभाग 77 प्रतिशत राजस्व शिकायतों के निराकरण के साथ जिले में अंतिम स्थान पर है। सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारी और अधिक मेहनत करें तथा 04 अगस्त तक 85 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराएं। उन्होंने धारणा अधिकार के प्रकरणों तथा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों को समय पर किस्त वितरित की जाएं और हितग्राही राशि का उपयोग आवास निर्माण के लिए ही करें, यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि अपूर्ण सामुदायिक स्वचछता परिसरों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। सभी जनपद सीईओ को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास और निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अटल पंचायत भवनों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने और उपार्जन नीति अनुसार ही कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में उर्वरकों के स्टॉक, किसानों को वितरण तथा निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैम्पल लेने और जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली।

तालमेल और समन्वय हेतु एनसीओ एकेडमी तथा एसडीआरएफ द्वारा किया जाएगा संयुक्त पूर्वाभ्यास

जिले में बाढ़ एवं आपदा की स्थिति के दौरान त्वरित राहत और बचाव कार्य की तैयारियों की कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा की। उन्होंने विभागवार अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी अपने अधीनस्थ अमले को सजग रहने हेतु निर्देशित करें। पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में दोनों तरफ बेरियर लगाए जाएं। बाढ़ या जलभराव की स्थिति में राहत केन्द्रों हेतु स्थल पहले से ही चयनित कर लिए जाएं। बैठक में उपस्थित लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप रावल ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है। बाढ़ राहत संबंधित समस्त विभागों के साथ बेहतर तालमेल तथा समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जिले में आगामी दिवस में एनसीओ एकेडमी, एसडीआरएफ रायसेन तथा स्थानीय प्रशासन के साथ संयुक्त पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top