
रायसेन, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा शुक्रवार को सांची विकासखण्ड के ग्राम वनखेड़ी में एकीकृत शासकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्राचार्य तथा शिक्षकों से स्कूल में प्रवेशित बच्चों की संख्या तथा उनकी उपस्थिति, शैक्षणिक कार्य आदि की जानकारी ली। साथ ही स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी देखी।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने शिक्षकों से कहा कि स्कूल समय पर खुले और सभी शिक्षक की नियमित उपस्थिति हो। बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान करें, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करें। स्कूल के निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से भी संवाद कर स्कूल के नियमित खुलने और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में पूछा।
(Udaipur Kiran) तोमर
