Chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

आंध्र प्रदेश भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव सहित कई जिलों में मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में 28 अक्टूबर को भी मौसम कमोबेश बारिश वाला ही रहेगा। 26 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी की संभावना है।

मौसम वैज्ञान‍िकों के अनुसार, पूर्व-मध्य अरब सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 27 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है। इन वेदर सिस्टम का प्रभाव छत्तीसगढ़ तक देखा जाएगा। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम बदलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top