Chhattisgarh

रायपुर : विकास भास्कर ने लिया देहदान का संकल्प

विकास भास्कर को शॉल, प्रेरक पुस्तक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित करते कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह

रायपुर, 19 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित प्रोजेक्ट दधीचि अंगदान व देहदान के क्षेत्र में जनजागरूकता का प्रतीक बनता जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से अब तक 34 लोगों ने अंगदान कर समाज के लिए प्रेरणा दी है।

इसी क्रम में गुढ़ियारी निवासी व जिला पंचायत रायपुर में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास भास्कर ने संपूर्ण देहदान का संकल्प लिया है। इस सराहनीय निर्णय पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने भास्कर को शॉल, प्रेरक पुस्तक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विकास ने कहा, मैंने देहदान का संकल्प लिया है और मैं सभी नागरिकों से निवेदन करता हूं कि वे भी मानवता की सेवा में इस पवित्र कार्य में सहभागी बनें।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आम नागरिकों से अपील की कि, वे प्रोजेक्ट दधीचि के माध्यम से अंगदान एवं देहदान के अभियान में सहभागी बनें और जरूरतमंदों को जीवनदान देने में योगदान दें।

प्रोजेक्ट दधीचि का उद्देश्य शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनता को अंगदान के लिए प्रेरित कर एक सशक्त व संवेदनशील समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम में निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन आईएएस, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top