रायपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला इकाई व भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में कल 31 अक्टूबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह-पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भाँति प्रातः 7 बजे एकता मार्च (रन फॉर यूनिटी) शास्त्री चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्रारंभ होगी, जो शारदा चौक पर डॉ.श्यामप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमास्थल पर संपन्न होगी। उक्त मार्च में विधायक गण, पार्टी के समस्त प्रदेश-जिला मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, छात्र, व्यापारी, शहर के गणमान्य नागरिक मार्च में शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
