Chhattisgarh

रायपुर: क्षणिक विवाद में युवक की हत्या, दाे सगे भाई गिरफ्तार

हत्याराेपित मदन यादव और सूरज यादव

रायपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के भाठागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में दीपावली की रात क्षणिक विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित और मृतक एक ही कॉलोनी के निवासी हैं तथा आपस में परिचित भी थे।

जानकारी के अनुसार, बीएसयूपी कॉलोनी निवासी ताहिर हुसैन अपने परिवार के साथ दीपावली के अवसर पर फटाखे फोड़ रहा था। इसी दौरान उसी कॉलोनी के निवासी मदन यादव और सूरज यादव वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर ताहिर हुसैन से कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया, और दोनों भाइयों ने गुस्से में आकर अपने पास रखी कैंची से ताहिर हुसैन के सीने और पेट पर हमला कर दिया। घायल ताहिर को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुरानी बस्ती थाने से बुधवार काे मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी रूखसाना परवीन की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 438/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपिताें की तलाश शुरू की। टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए आरोपिताें के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपिताें 31 वर्षीय मदन यादव और 23 वर्षीय सूरज यादव, दोनों पुत्र मन्नू यादव, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी भाठागांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपिताें के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top