Chhattisgarh

रायपुर : पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दाे बच्चाें की माैत, आक्रोशित नागरिकों ने किया चक्काजाम

मृतक  सत्यम और  आलोक

रायपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में आज सोमवार काे पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के हीरापुर-जरवाय रोड स्थित एक सरकारी स्कूल के पास पानी से भरे गड्ढे में 10 वर्षीय सत्यम और 8 साल के आलोक गिर गए। स्थानीय लोगों ने जैसे ही यह घटना देखी, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके जिससे दाेनाें की माैत हाे गई। हादसे से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों की पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और गड्ढे काे खुला छाेड़ने वाले प्राइवेट बिल्डर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए 2 घंटे से हीरापुर-जरवाय इलाके में चक्काजाम कर दिया, जिससे रिंगरोड नंबर 3 पर करीब 10 किमी का लंबा जाम लग गया है। वहीं मौके पर सीएसपी, एडीएमए, एसडीएम और 4 थाने के आरक्षक समेत अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। कबीर नगर थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और लोगों को शांत करने के साथ ही सड़क काे फिर से खुलवाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल