Chhattisgarh

रायपुर : 25 अक्टूबर से दुर्ग-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन फाइल फाेटाे

रायपुर 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ और बिहार के यात्रियों के लिए रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक-एक फेरे के लिए छठ स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग – पटना एवं गोंदिया पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक – एक फेरे के लिए छठ स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है।

08795 दुर्ग-पटना ट्रेन में सेकंड एसी में आर ए सी 01, तृतीय श्रेणी में 378 सीटें स्लीपर क्लास में 53 सीटें एक 3 इकोनामी कोच में 86 सीटें खाली हैं । 11:30 बजे के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 517 सीटें दुर्ग – पटना ट्रेन में उपलब्ध हैं। यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

08889 गोंदिया-पटना-ट्रेन में सेकंड एसी में 11सीटें, तृतीय श्रेणी में 01 सीटें, स्लीपर क्लास में 526 सीटें खाली हैं । 11:30 बजे के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 538 सीटें गोंदिया- पटना ट्रेन में उपलब्ध हैं। यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top