Chhattisgarh

रायपुर : दीपावली पर आज बारिश का साया,  राजधानी सहित कई जिलाें में सुबह से छाया बादल

छत्तीसगढ़ में आसमान में छाए बादल फाइल फोटो

रायपुर 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देशभर में आज साेमवार को दीपावली की धूम दिखाई दे रही है, लेकिन दीपावली के इस सबसे बड़े त्योहार में बारिश का खलल भी पड़ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर शुरू हो गया है। राज्य के कई जिलाें में तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है। सरगुजा संभाग की बात करें ताे यहां ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट के साथ सुबह के वक्त में धुंध और कोहरे का असर भी दिख रहा है । वहीं आज साेमवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बालाेद जिला में बादल छाए हुए है। सुबह से ही कई इलाकों में गुलाबी ठंड का एहसास होना भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में ठंड की बढ़ोतरी के साथ आज साेमवार काे दीपावली के अवसर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। —————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top